बहराइच 06 मई। जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये मा. मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश श्री राकेश सचान ने पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारी राहुल राय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह व कृपा राम वर्मा के साथ विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटरा बहादुरगंज में स्थापित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर विभिन्न व्यस्थाओं का जायज़ा लिया।
अस्थाई गौशाला के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व अन्य के साथ पशुओं के छांव के लिए पाकड़ पौध का रोपण किया तथा गौशाला में निर्वासित पशुओं को गुड खिलाया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान श्री सचान ने यहॉ पर निर्वासित गोवंशों के लिए की गयी चारे पानी की व्यवस्था, हरा चारा, शेड, जलापूर्ति इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्थाई गौशाला में रह रहे सभी गोवंशों को अनुमन्य सुविधाएं प्रदान की जाय तथा मौसम के मद्देनज़र भी गोवंशों के लिए माकूल बन्दोबस्त रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गौशाला के निरीक्षण के उपरान्त मा. मंत्री श्री सचान ने ग्राम पंचायत अलिया बुलबुल पहुॅचकर एक ही परिसर में स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, ओपेन जिम तथा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। ऑगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रदान की जाने सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र पर मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया। श्री सचान ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था, साफ-सफाई, कक्ष-कक्षों को देखा तथा स्मार्ट क्लास संचालन के बारे में भी मौजूद शिक्षण स्टाफ से ज़रूरी जानकारी लेते हुए बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का निर्देश दिया। मां. मंत्री ने विद्यालय परिसर में स्थापित ओजन जिम का भी निरीक्षण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






