रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलपुर रुपईडीहा के सेक्रेटरी दफ्तर में इन दिनों जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों को सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है। जिसकी वजह से एक दर्जन से ज्यादा आवेदकों की फाइलें पेंडिंग में पड़ी हुई है। रूपईडीहा कस्बे वासी आवेदकों की मानें तो करीब एक महीने से साइट में खराबी आने की बात कह कर पल्ला झाड़ा जा रहा है। लोगों से आवेदन फॉर्म लेकर सिर्फ रखा जा रहा है। न ही उनके मोबाइल पर कोई मैसेज जा रहा और न ही बताया जा रहा है कि कब तक डॉक्यूमेंट बनकर तैयार होंगे। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है । साथ ही लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाए ताकि हम लोगों के काम आ सके। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत केवलपुर (रुपईडीहा) में तैनात सेक्रेटरी जनार्दन विश्वकर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साइट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है। इसके लिए उन्होंने लखनऊ के सम्बन्धित अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करा दिया है। सिस्टम ठीक होते ही पुनः जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनना शुरू करा दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






