बहराइच 07 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के तत्वाधान में 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से बनाने के लिए पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, लोक अदालत सुरजन सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव की मौजूदगी में बीमा कम्पनियों प्रतिनिधियों व उनके पैनल अधिवक्तागण तथा याचीगण के साथ मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, गेंदघर बहराइच में तीसरी प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान बताया गया कि अब तक मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर के 20 मामले चिन्हित हुए हैं। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि चिन्हित 20 मामलों के अतिरिक्त वाहन दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित ज्यादा से ज्यादा मामलों को चिन्हित कर उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्रस्तुत कर निस्तारित कराया जाय। बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा प्रभावी ढंग से सफल बनाये जाने के सम्बन्ध में उनसे सुझाव भी मॉगे गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






