जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं, क्योंकि हर माह मोटी रकम पहुंचा रहा है कोटेदार
रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर के ग्रामीणों ने कोटेदार जोगराज वर्मा पर विगत पिछले 3 बार का लगातार खाद्यान्न न वितरण कर उसे खुलेबाजारों में कालाबाजारी कर लिये जाने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी कई महीनों का खाद्यान्न खुले बाजार में बेच चुका है,यह कोटेदार, इस कोटेदार की अभ्रदता व धमकी से परेशान होकर उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कराकर कोटेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने एवं कोटे की दुकान निरस्त करने की मांग की है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत दौलतपुर के उप ग्राम सहाबा गांव के प्रदीप वर्मा, संदीप वर्मा, संजय, जंगली प्रसाद, कैलाश, ओम प्रकाश, जुमई, लालता प्रसाद वर्मा, धर्म प्रकार, कैलाश, आदि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कोटेदार की मनमानी व अभ्रदता कर धमकी दिए जाने को लेकर उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत में कहा है। कि कोटेदार दबंगई कर विगत माह मार्च व अप्रैल महीने से 3 बार का मशीन पर अंगूठा रखवा कर खाद्यान्न नही दिया जा रहा है। और उसे खुले बाजारों में बेंच कर कालाबाजारी कर लेता है। कार्ड धारकों का आरोप है कि यदि कोई आपत्ति करता है या अधिकारियों से शिकायत करने की बात करता है। तो उसका नाम राशन कार्ड से हटवा देने की धमकी देता है। इस निरंकुश कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे यहां के कार्डधारक ग्रामीण परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। जिनकी कोई सुनवाई स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा नहीं की जा रही है। कुछ ग्रामीण तो दूसरे ग्राम सभा से राशन लेकर आ रहे हैं। तो वहीं पर कुछ ग्रामीणों के नाम भी काट दिए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार वर्तमान ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि है। औऱ कोटेदारी के साथ साथ गावँ सभा की प्रधानी भी करता है। अगर कोई बोलता है तो उसके ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाने व अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने की भी धमकी देता है। और एलानिया तौर पर कहता है कि तुम लोगों को जहाँ भी जाना हो जाओ और शिकायत करो तुम लोग हमारा कुछ नही बिगाड़ पाओगे। क्योंकि सम्बन्धित अधिकारियों को हर माह मोटी रकम देता हूं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






