बहराइच 08 मई। अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष मा. राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल की अध्यक्षता में ‘‘बी ह्यूमन काइन्ड’’ विषय पर रेडक्रास भवन कैसरबाग लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के लाईव स्ट्रीमिंग के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजीत चन्द्रा, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, सोसायटी के अन्य पदाधिकारी सरदार सरजीत सिंह, पुत्ती लाल बाजपई, राकेश चन्द श्रीवास्तव, डॉ अजीम उल्ल्लाह खां, डॉ. डी.एन. शर्मा, आर.ए. सिद्दीकी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु अवस्थी, उदय शंकर त्रिपाठी, चन्द्रिका प्रसाद शुक्ल व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
