बहराइच 10 मई। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना अन्तर्गत राजकीय पालीटेक्निक, बहराइच प्रांगण में राजकीय पालीटेक्निक, बहराइच तथा राजकीय महिला पालीटेक्निक रिसिया, नानपारा के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को पूर्व मंत्री विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख जमुनहा शिवम जायसवाल तथा जबकि जिला उद्योग केन्द्र, बहराइच के सहायक प्रबन्धक जे०पी०यादव द्वारा 205 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर पालीटेक्निक के सिविल इलेक्ट्रीकल (आई०सी०), इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट एवं माडल का मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन कर उत्साहवर्धन करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गयी। कार्यक्रम पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य बी०आर०वर्मा के कुशल नेत्रत्व में संचालित किया गया। राजकीय महिला पालीटेक्निक रिसिया, नानपारा के प्रधानाचार्य अशोक कुशवाहा, विभागाध्यक्ष सिविल राम मिलन मिश्रा, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रीकल अरूण कुमार, प्रभारी विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक्स अनुभव अस्थाना, व्याख्याता इलेक्ट्रानिक्स गौरव वर्मा एवं राम सागर प्रसाद एवं अन्य स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






