बहराइच 11 मई। जनपद के गोआश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंशो के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र संचालित अभियान में बहराइच ईंट निर्माता कल्याण समिति द्वारा 2500 कुण्टल भूसा दान करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट सभागार में ईंट निर्माता कल्याण समिति के पदाधिकारियों तथा भूसा व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र की ओर से की गयी अपील पर समिति की ओर से निराश्रित गोवंशों के लिए 2500 कुण्टल भूसादान करने का आश्वासन दिया गया। जबकि भूसा व्यापारियों द्वारा गोआश्रय स्थलों को भूसा आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खनन निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि भट्ठा स्वामियों की जो भी समस्याएं हैं उनका नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण करायें साथ ही जनपद में संचालित अवैध भटठों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाय। डीएम ने भूसा व्यापारियों को बताया कि जनपद में संभावित बाढ़ व गोआश्रय स्थलों पर भूसा की आपूर्ति हेतु टेण्डरिंग की प्रक्रिया चल रही है। अर्हता रखने वाले व्यापारी उक्त प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, ईट निर्माता समिति के पदाधिकारी मो. अब्दुल्ला, चन्द्रदेव सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, भूसा व्यवसायी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






