रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को आखिर कब मिलेगा रोडवेज बस स्टेशन का दर्जा। करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुए रूपईडीहा के रोडवेज बस स्टेशन को आखिर डिपो बनने में क्या अड़चने आ रही हैं। हाल ही में रुपईडीहा के दौरे पर आए मंत्री राकेश सचान के समक्ष इस मामले को कस्बे के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ सनत कुमार शर्मा ने उठाया था।करीब दो साल पहले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने स्टेशन रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड में कई करोड़ की लागत निर्माण कर एक भव्य स्टेशन के रूप में बनाया था।इस रोडवेज स्टेशन से पड़ोसी देश नेपाल सहित रुपईडीहा व आसपास के यात्री व व्यापारी देश के विभिन्न प्रदेशों के लिए यात्रा करते हैं ।इस बस स्टैंड से प्रतिदिन बहराइच,लखनऊ,कानपुर, बनारस,आगरा,जयपुर ,दिल्ली,हरिद्वार ,शिमला आदि स्थानों के लिये सौकडो बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन इन सब स्थानों के लिए यात्रियों को बसों के आने व उनके नियमित होने का इंतजार करना पड़ता है।इतना ही नही लखनऊ के लिये जर्जर बसों को दौड़ाया जा रहा है लेकिन डिपो हो जाने के बाद इस समस्या का समाधान हो जायेगा। और देश के विभिन्न राज्यों के लिए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी।इस बस स्टेशन को डिपो ने बनाए जाने को लेकर कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोग रूपईडीहा रोडवेज स्टैंड को डिपो बनाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों व सक्षम अधिकारियों के समक्ष कई बार उठा चुके हैं। परंतु अब तक इसका कोई असर देखने को नहीं मिला।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






