बहराइच 12 मई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल, इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, तकनीकी, व्यवसायिक व अन्य शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पिछड़ी जाति पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रथम चरण हेतु समय-सारणी निर्धारित कर दी गई है। उ.प्र. के मूल निवासी छात्र-छात्राएं बेवसाइट स्कालरशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि 31 मई 2022 तक पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए प्रदेश में स्थित प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस अपडेट एवं नवीन संस्थानों को सम्मिलित किया जायेगा। जबकि 18 मई से 01 जुलाई 2022 तक इच्छुक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। श्री कुमार ने बताया कि 20 मई से 07 जुलाई तक विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान करते हुये आवेदन जांचोपरान्त अपने स्तर से ऑनलाइन अग्रसारित करना होगा। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए 06 जून 2022 तक प्रदेश में स्थित प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस अपडेट एवं नवीन संस्थानों को सम्मिलित किया जायेगा। जबकि 07 जुलाई 2022 तक इच्छुक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। श्री कुमार ने बताया कि 15 मई से 13 जुलाई 2022 तक विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान करते हुये आवेदन जांचोपरान्त अपने स्तर से ऑनलाइन अग्रसारित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






