बहराइच 12 मई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच, द्वितीय नानपारा तथा तृतीय कैसरगंज में उप खण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में 11 मई 2022 को संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 1324 जॉच कर 22 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 749 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 48.06 लाख राजस्व की वूसली की गयी।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया कि शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 304 जॉच कर 05 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 212 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 16.66 लाख राजस्व की वूसली की गयी। जबकि द्वितीय नानपारा अन्तर्गत 368 जॉच कर 05 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 243 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 16.09 लाख राजस्व की वूसली तथा तृतीय कैसरगंज में 652 जॉच कर 12 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 294 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 15.31 लाख राजस्व की वूसली की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






