शिक्षामित्रों को एकजुट होना होगा-डॉक्टर अनवारूल रहमान खान
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बहराइच के जिला प्रवक्ता /ज़िला प्रभारी डॉक्टर अनवारूल रहमान खान ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए जिले के सभी शिक्षामित्रों को एकजुट होने का आह्वान किया आगे उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ब्लाक व जिला पर बैठक आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से शिक्षा मित्रों की समस्या जैसे समय से ना मिलने वाले मानदेय की व अनुपस्थित होने पर मानदेय कटौती आदि की जो समस्याएं हैं उनको लेकर विद्वत चर्चा की जाएगी और अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा उन्होंने कहा कि बिल बनाने वाले अधिकारी वह कर्मचारियों की शिथिलता के कारण शिक्षामित्रों का मानदेय कभी समय से नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए संघ मजबूती से जिला अधिकारी वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी बात रखेगा
श्री खान ने सभी शिक्षामित्रों से संघ को मजबूत करने की अपील की रहमान खान ने बताया कि किसी ने शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित वह संरक्षित करने के बारे में नहीं सोचा उल्टे राजनैतिक लाभ लेने के लिए शिक्षामित्रों को फुटबॉल बनाकर रख दिया है जब भी जिसका दिल चाहता है वोट लिया इस्तेमाल किया और मतलब निकल जाने पर लात मार दिया कभी किसी सत्ताधारी दल ने यह नहीं सोचा कि गांव गरीब किसान के लड़के इन गरीब शिक्षामित्रों के घर परिवार है जिनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति ना कर पाने व आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश के लगभग 5000 से भी ऊपर यह बेहाल युवक असमय मौत को गले लगा चुके और अपने पीछे रोता विलखता परिवार छोड़ गए
श्री खान ने कहा ऐसे में लोकप्रिय योगी सरकार को राजनीतिक दृष्टिकोण को छोड़कर मानवीय आधार पर शिक्षामित्रों की भविष्य को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहिए
माननीय मुख्यमंत्री सभी के समस्याओं पर ध्यान दें प्रदेश का एक बड़ा तबका अर्थात 172000 परिवार आर्थिक तंगी वदहाली से जूझ रहा है सबका साथ सबका विकास पर काम करते हुए सरकार को प्रदेश के शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान करना चाहिए
प्रदेश का शिक्षा मित्र आपसे बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं और यही कामना करता है कि आप सदा मुख्यमंत्री बने रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






