रुपईडीहा बहराइच।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहजना में कल लावारिस हालत में एक पिकअप पुलिस ने बरामद किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहजना गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के निकट एक पिकअप विगत कई दिनों से लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। जिसकी सूचना सहजना गांव के ग्रामीणों ने रुपईडीहा पुलिस को दिया। इसी सूचना के आधार पर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर इस लावारिस पिकअप के बारे में जानकारी किया तो पता चला कि यह पिकअप कई दिनों से आंगनबाड़ी केंद्र के पास खड़ी है। गांव में कोई वारिस न मिलने पर पुलिस टीम ने जेसीबी मशीन को बुलाकर उक्त लावारिस पिकअप को टोचन कर थाने ले आई। इस संबंध में जब प्रभारी थानाध्यक्ष रुदल बहादुर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सहजना गांव से लावारिस हालत में एक पिकअप को थाने में लाया गया है। अभी तक इस पिकअप गाड़ी का कोई वारिस नहीं मिला है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






