बहराइच 18 मई। प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 20 मई से 19 जून 2022 के मध्य आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के उद्देश्य से इन्दिरा गॉधी स्टेडियम से पुलिस लाइन तक आयोजित होने वाली जनजागरूकता रैली को विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर स्टेडियम से रवाना ही नहीं किया बल्कि छात्र-छात्राओं की हौसला अफज़ाई के लिए शुरू से अन्त तक रैली का नेतृत्व भी किया।
उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान अन्तर्गत आयोजित होने वाली रैली में नगर स्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एन.सी.सी. कैडेट, एन.एस.एस., स्काउट गाइड व रेंज रोवर्स के सदस्य के साथ-साथ नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार व प्रवर्तन ओ.पी. सिंह अन्य अधिकारी व सम्बन्धित मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 02 दिवसीय जागरूकता अभियान के प्रथम दिन जनपद स्तर के साथ-साथ तहसील, ब्लाक तथा समस्त विद्यालयों में भी सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से सम्बन्धित पोस्टर बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। बीएसए श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा बच्चों के मध्य क्यूज, निबन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी। इन प्रतियोगिताओं में यातायात के स्थानीय समस्याओं एवं यातायात नियमों को शामिल किया जायेगा। मास्टर ट्रैनर के माध्यम से शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कराया जायेगा। जबकि 19 मई 2022 को स्कूल प्रबन्ध समिति की बैठकें आयोजित की जायेंगी। जिसमें अभिभावकों को भी आमंत्रित कर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिए उनके अभिभावकों के समक्ष क्विज़, निबन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






