बहराइच 18 मई। विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अमीनपुर नगरौर में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर में आवासित वृद्धजनों का कुशलक्षेम तथा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से वृद्धाश्रम पहुॅचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र का संवासी सूर्यलाल मिश्र नेे बॉसुरी वादन से स्वागत किया। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने वृद्धाश्रम में मौजूद 67 वृद्धजनों का एक-एक कर कुशलक्षेम पूछा तथा फल, बिस्किट, नमकीन, आयुर्वेद की आयुष रक्षा किट तथा कोविड से बचाव हेतु होम्योपैथी दवा का भी वितरण किया।
डीएम डॉ. चन्द्र ने वृद्धजनों से मुलाकात के दौरान वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाय। व्यवस्थाओं पर वृद्धजनों की ओर संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने पर डीएम द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों तथा सुपरवाईज़र को निर्देश दिया गया कि आवासित सभी बुज़ुर्गों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं वृद्धजनों को मुहैय्या करायी जायें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने वृद्धजनों को बताया कि आप लोगों के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए यहॉ पर एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ योगा शिविर का आयोजन किया गया है ताकि आप लोग स्वस्थ व तन्दरूस्त रहें। वृद्धाश्रम से चलते समय जिलाधिकारी ने सभी बुज़ुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर उनके दीघार्यु होने की ईश्वर से कामना की तथा पुनः वृद्धाश्रम आने का वादा भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. गुलशन पाण्डेय, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पीयूष नायक व होम्यौपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी, डीडीएचईआईओ बृजेश सिंह, सुपरवाइज़र गुरूशरन सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएम ने संवासियों के साथ वृद्धाश्रम के मन्दिर में पूजा अर्चना भी की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






