रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती थाना रुपईडीहा का चार्ज नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने संभालने के बाद नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के पत्रकारों के साथ बैठक की। रुपईडीहा सीमावर्ती क्षेत्र के मीडिया कर्मियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा अनेक स्थानीय ज्वलंत समस्याओं के निवारण पर विधिवत चर्चा किया। गौरतलब है कि पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी यहां उन्होंने अपने संक्षिप्त सात माह के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किये। परंतु अभी भी इस सीमावर्ती थाने की कई ज्वलंत समस्याओ का समाधान नहीं हो पाया। समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई हैं। जिनको नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक को निपटना होगा। कस्बे में सबसे बड़ी विकराल समस्या अतिक्रमण एवं नशा के कारोबार तथा नशेड़ियों का जमवाड़ा बना हुआ है। दरअसल रुपईडीहा कस्बे में स्मैक के थोक व फुटकर कारोबार काफी समय से चल रहा है। रुपईडीहा कस्बे के घसियारन टोला, नईबस्ती, चकियारोड, बरथनवा, केवलपुर मोड़, मुस्लिम बाग,चकिया रोड पर स्थित पुराने भट्ठे आदि क्षेत्रों में स्मैक का थोक व फुटकर कारोबार बंद होने का नाम नही हो रहा है। हालांकि पिछले दिनों एसएसबी व पुलिस ने लगभग आधा दर्जन से अधिक स्मैक तस्करों को स्मैक सहित गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। इस अवसर पर सीमांचल पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष एस के मदेशिया, मनीराम शर्मा, रज़ा इमाम रिज़वी, रईस अहमद, नीरज कुमार बरनवाल ने कस्बे में अतिक्रमण व सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही नशीले पदार्थ की बिक्री व तस्करी पर ध्यान आकर्षित कराया। इन लोगों ने यह भी बताया कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर प्रतिदिन पचासों बसें आती व जाती हैं। इस सड़क पर अतिक्रमण से बसों को बाहर निकलने आधा आधा घंटा सड़क पर खड़े ठेलों को हटाने में लगते हैं। यही हाल बजाजा मार्केट, आजाद रोड व मालगोदाम रोड का है। एनएच 927 के दोनों ओर सब्जियों के ठेले खड़े हो जाते हैं। इसी पर चार पहिया वाहनों के खड़े होने से जाम लग जाता है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने कहा कि सभी के विचार के अदान प्रदान से क्षेत्र में पुलिस प्रशासन एक बेहतर माहौल तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि सभी बताये गये समस्याओं को ठीक करने का प्रयास करुंगा। ज्ञात हो कि पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज की जेल में आधा दर्जन से अधिक भारतीय क्षेत्र के युवक स्मैक सहित पकड़े जाने की सजा भुगत रहे हैं। एसएसबी व पुलिस के संयुक्त अभियान में स्मैक तस्कर पकड़े जाते हैं। जमानत करा कर फिर इसी धंधे में लिप्त हो जाते हैं। इस अवसर पर संजय वर्मा, रावेन्द्रनाथ शर्मा, संजय कुमार गुप्ता,शेर सिंह कसौधन, अशोक पाठक, रुद्र प्रताप मिश्रा, मो0 अरसद, इरशाद हुसैन,नईम खान, श्याम कुमार मिश्रा, अमित कुमार मदेशिया, मोहम्मद रईस,बनारस गिरी, महबूब अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






