बहराइच 19 मई। शासन के निर्देश पर शुक्रवार के अवसर पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शान्ति समिति की बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने समाज के संभ्रान्तजनों एवं धर्मगुरूओं से अपील की कि जनपद की गंगा जमुनी तहजीब की पुरानी परम्परा को बनाये रखते हुए पूर्व की भांति जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार की अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए समाज के संभ्रान्तजनों, प्रबुद्धजनों व धर्मगुरूओं का सहयोग आवश्यक है। आप सभी समाज में अपने स्तर से लोगों को प्रेरित करें कि जिले की भाई चारे व आपसी सौहार्द की परम्परा को कायम रखते हुए सभी लोग मिल-जुलकर रहे और कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। कोई ऐसा कृत न करें जिससे शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो। आप सभी समाज के जिम्मेदार नागरिक है अपने स्तर से समाज में शान्ति व्यवस्था का संदेश पहुंचाये।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में दरगाह मेला भी चल रहा है हम सभी की जिम्मेदारी है कि जिले में शान्ति व्यवस्था बनी रहे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा भी धर्मगुरूओं व संभ्रान्तजनों से जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। बैठक के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां, डा. मोहम्मद आलम सरहदी व अन्य संभ्रान्तजनों द्वारा अश्वस्त किया गया कि शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले की आपसी सौहार्द एवं भाई चारे की परम्परा को कायम रखते हुए पूर्व की भांति आगे भी कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी मनोज ने किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कंुवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीओ सिटी विनय द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक के लेखाधिकारी शिवेन्द्र पाण्डेय, एलआईयू इस्पेक्टर रजनीश राठी, रूमि मियां, कारी जुबेर अहमद, कल्बे अब्बास, दिलशाद अहमद एडवोकेट, अब्दुल सईद, मिर्जा शकीलबेग सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






