बहराइच 20 मई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच संजय मिश्रा ने बताया कि उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद (परीक्षा समिति) के सदस्य कमर अली का 21 मई 2022 को जनपद आगमन प्रस्तावित है। श्री मिश्र ने बताया कि सदस्य श्री अली 21 मई 2022 को प्रातः 08ः00 बजे जनपद पहुॅचकर मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की प्रथम पॉली की परीक्षा का औचक निरीक्षण करेंगे तदोपरान्त मध्यान्ह 12ः00 बजे से विभिन्न बिन्दुओ पर चिकित्सकों, समाजसेवियों व अभियन्ता इत्यादि के साथ भेंट करेंगे तत्पश्चात अपरान्ह 02ः00 बजे से सॉय 05ः00 बजे तक द्वितीय पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा का औचक निरीक्षण, दरगाह में चादर पोशी कर सांय 07ः00 बजे प्रस्थान कर जायेंगे। श्री मिश्र ने यह बताया कि सदस्य श्री अली से भेंट करने हेतु इच्छुक पर चिकित्सक, समाजसेवी व अभियन्तागण मध्यान्ह 12ः00 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक निरीक्षण भवन बहराइच में भेंट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






