रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरदा बाजार के निकट बृहस्पतिवार की शाम बेचाई नामक व्यक्ति की बाग में एक 28 वर्षीय व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी। मृतक की पहचान विशाल विश्वकर्मा पुत्र सहजराम विश्वकर्मा निवासी गणेशपुर थाना रूपईडीहा के रूप में हुई है। घटना स्थल पर पहुंचे पत्रकारों को मृतक विशाल विश्वकर्मा की पत्नी सरिता विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पति रुपईडीहा कस्बे में चकिया रोड के निकट एक डॉक्टर की दुकान पर काम करते थे। बृहस्पतिवार की दोपहर किसी ने उन्हें फोन करके बुलाया था। मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि मेरे पति घर से जाते समय मोबाइल,नगद रुपए लेकर अपनी मोटरसाइकिल से गये थे। परिवार के लोगों ने बताया है कि विशाल विश्वकर्मा की अन्य कहीं हत्या कर बगिया में फेंक दिया गया था। परिवार के लोग हत्या की आशंका जताई है। जहां पर शव मिला था वहां एक वियर की बोतल, मृतक की पैन्ट की बेल्ट व कुछ नशीली दवाएं पड़ी हुई थी। मृतक की मोटरसाइकिल व मोबाइल का अभी तक पता नहीं चल सका है। सूत्र बताते हैं कि विशाल विश्वकर्मा बहुत अच्छा स्वभाव का था। अगर उसका मोबाइल मिल जाता तो पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि विशाल विश्वकर्मा को कभी नशा करते नहीं देखा गया है। रात्रि में परिवार वालों को सूचना मिली कि चरदा के निकट एक बाग में विशाल विश्वकर्मा की लाश पड़ी मिली है। खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक विशाल के पिता सहजराम विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा दिया है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किन कारणों से उसकी मृत्यु हुई है। मृतक विशाल के दो बच्चे हैं। एक चार बर्ष का एक लड़का प्रिंस,व आठ माह की लड़की इंजल हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






