रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे में केबिल तारो पर बिजली सप्लाई चल रही है। विद्युत केबिल इतनी जर्जर हो चुकी है कि आये दिन शॉर्ट सर्किट होकर तार टूटकर सड़क पर गिरा करते हैं। जिससे कई कई घंटे बिजली गुल हो जाती है। जिससे रुपईडीहा कस्बे के लोग इस भीषण गर्मी में बेहाल हो जाते हैं। यहां के लाइनमैन किसी प्रकार से उसी जर्जर तार को दोबारा जोड़ कर लाइन चला देते हैं।इसीलिए क्षेत्र में आए दिन जर्जर तार के जलने और टूटकर गिरने का दौर जारी है । गुरुवार की रात कस्बे के मालगोदाम के समीप राजू मदेशिया के घर के पास तथा शुक्रवार की शाम 7 बजे सेन्ट्रल बैंक चौराहे पर खन्भे में अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे काफी देर तक विद्युत केबिल जलती रही। जिससे कुछ देर के लिए इन दोनों जगहों पर अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि रुपईडीहा के सेन्ट्रल बैंक चौराहे पर इससे पहले भी जर्जर तारों की वजह से इस चौराहे पर कई बार विद्युत पोल व केबिल में आग लगकर केबिल जलकर सड़क पर गिर चुकी है। जिससे भीषण दुर्घटना होते होते बची है। रुपईडीहा कस्बे के लोगो ने बताया कि पूरे क्षेत्र में जर्जर केबिल हीट होने के कारण आग लग जाती है। समय रहते अगर इसे सही नहीं कराया गया तो इस क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इन लोगों ने विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से मांग किया है कि इन जर्जर तारों को अविलंब सही कराया जाय नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






