रुपईडीहा बहराइच। कल शाम व्यापारियों व बस व टैक्सी स्टैंड के संचालकों के साथ थाना परिसर में बैठक के बाद उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत कुमार परेस व सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह अपने स्टाफ के साथ रुपईडीहा कस्बे में पेट्रोलिंग किया। उपजिलाधिकारी ने कस्बे में सड़क पर अनाधिकृत रूप से खड़ी बस,टैक्सी,टेबलर,इंडिको,जैलो सहित 6,गाड़ियों को थाने पर भेज कर सीजर बनवा दिया। जिससे स्टैंड संचालकों में हड़कंप मच गया। इस अवसर पर उन्होंने मैक द्वारा दुकानदारों को सूचित करवाया कि अपना अपना सामान नालियों के बाहर न रखें नहीं तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्टैंड के संचालकों को चेतावनी दिया है कि वे गाड़ियों को सड़क पर खड़ी करके अतिक्रमण न करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






