रुपईडीहा बहराइच। ब्लांक नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर के मजरा सहाबा गांव में प्रधान द्वारा नालियों का निर्माण कार्य सही तरीके से न कराये जाने के कारण घरों का गन्दा नालियों की जगह सड़कों पर बह रहा है। जिससे लोगों का पैदल निकलना दुश्वार हो गया है।
बताया जाता है कि ग्राम प्रधान द्वारा लगभग तीन माह पहले सहाबा गांव में इन नालियों का निर्माण मानक के अनुरुप करवाया है। नालियों में पीले ईट का प्रयोग किया गया है। सड़क के दोनों ओर बनवाईं गयी यह नालियां सड़क से ऊंची है इस लिए घरों का गन्दा पानी नालियों में न जाकर सड़कों पर बह रहा है। बताया जाता है कि यह सड़क ब्लॉक नवाबगंज मुख्यालय से जुड़ी है। जिससे इस मार्ग पर दिन रात हजारों की संख्या में दो पहिया,चार पहिया आदि वाहनों आते जाते हैं। सड़क पर भरे गन्दा पानी में अभी तक कई बाइक सवार गिर कर घायल हो चुके हैं। सहाबा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






