बहराइच 25 मई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि हज-2022 में जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण तथा प्रशिक्षण 25 मई 2022 से 05 जून 2022 के मध्य नामित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र मदरसा जामिया गाजिया फैजुल उलूम, बख्शीपुरा, दरगाह रोड, बहराइच पर मो० मुबारक, मो0नं0-9450364702, मो० लईक खान, चाँदपुर, नियर चकई इमली नाला, बहराइच, प्रशिक्षण केन्द्र – मदरसा सैय्यद गौसुल उलूम, मौजा दरेहटा, फखरपुर, कारी मो० क्यासुल वारिस, मो0नं0-9450111314, राशिद अली खान, बेलदारन टोला, मो०नं०-8840450823 तथा प्रशिक्षण केन्द्र- मदरसा अलजामेयतुन नूरिया ऐनी, कैसरगंज में प्रबन्धक मो० नं०- 9415151626 द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि हज-2022 पर जाने वाले चयनित हज यात्री अपने प्रशिक्षण केन्द्र पर सम्बन्धित प्रशिक्षक से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित अवधि में टीकाकरण एवं प्रशिक्षण में भाग ले सकते है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






