बहराइच 26 मई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्वदशम् (कक्षा 09-10), दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन के वितरण हेतु समय-सारणी का निर्धारण कर दिया गया है।
श्री मिश्र ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित समयसारिणी के अनुसार मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस अपडेट एवं नवीन संस्थानों को सम्मिलित करने की कार्यवाही हेतु 31 मई 2022, छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु 01 जुलाई 2022, विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान कर आवेदन को ऑनलाइन अग्रसारित करने हेतु 07 जुलाई 2022 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। जबकि दशमोत्तर कक्षाओं के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस अपडेट एवं नवीन संस्थानों को सम्मिलित करने की कार्यवाही हेतु 06 जून 2022, छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु 07 जुलाई 2022, विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान कर आवेदन को ऑनलाइन अग्रसारित करने हेतु 13 जुलाई 2022 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। श्री मिश्र द्वारा प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं तथा उनमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






