बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार सरसाद अहमद की रिपोर्ट
थाना हरदी के महसी नहर के पास राजी चौराहा रोड पर एक मारुति कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें 5 यात्री सवार थे एक बच्चा और महिला को काफी चोट आई व अन्य लोग भी हल्का-फुल्का घायल हो गए घायलों को मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी महसी पहुंचाया जहां उनका इलाज तुरंत चालू हुआ गाड़ी नंबर यूपी 40 ए डब्ल्यू 2147 थाना खैरी घाट के अघराबाजपुरवाकी बताई जा रही है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






