बहराइच 30 मई। राजकीय आई.टी.आई., जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई.टी.आई. परिसर, बहराइच में आयोजित एक दिवसीय अप्रेंटिस/रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले नियोजकोां द्वारा अप्रेंटिस हेतु 10 सहित कुल 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अप्रेंटिस/रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग भी की गयी।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अप्रेंटिस/रोजगार मेले में स्थानीय नियोजक श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल लि. नानपारा, विश्वनाथ फूड प्रा.लि. वत्सला रस्तोगी, बहराइच कोल्ड स्टोरेज एवं कृष्णा आटो द्वारा कुल 10 आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अप्रेंटिस हेतु चयन किया गया। जबकि सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से प्रतिभाग करने वाली पशुपतिनाथ वॉयोटेक्नालॉजी द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव पद हेतु 14, धनवर्षा वायोप्लान्टेक द्वारा फील्ड आफीसर पद हेतु 11 तथा ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल कम्पनी द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु 41 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।
एक दिवसीय अप्रेंटिस/रोजगार मेले में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई बहराइच व महसी के प्रधानाचार्य, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबन्धक सहित आईटीआई एवं सेवायाजन कार्यालय के अन्य कार्मिक तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






