रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान भक्ति से लोग सराबोर रहे। इस अवसर पर रुपईडीहा कस्बे में लोगों ने श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की। साथ ही जगह जगह स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। रुपईडीहा के सेन्ट्रल बैंक चौराहे पर गुड्डू जायसवाल, नारायण जायसवाल, तुलसी शाहू, रावेन्द्र दूबे आदि लोगों ने पवन पुत्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सुख शांति की कामना की और विभिन्न प्रकार के प्रसाद वितरित किया। इसी प्रकार कस्बे में इलाहाबाद बैंक के नीचे हनुमान भक्त सुरेश जायसवाल, अतुल सिंह, अशोक कुमार गुप्ता संजय कुमार आदि ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया। इसी तरह हनुमान मंदिर, व कस्बे में कई अन्य स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों ने प्रसाद वितरित किया।
इसी प्रकार तीसरे मंगलवार पर बांके जिले के नेपालगंज शहर में जगह जगह स्टाल लगाकर हनुमान भक्तों ने मीठा,चना, छोला, आदि प्रसाद वितरित किया। रुपईडीहा नेपालगंज रोड के बांके जिले के जैसपुर वार्ड नम्बर16 पिट्रोल पम्प के निकट क्षेत्र के हनुमान भक्तों ने स्टाल लगाकर भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद के रूप में चावल,चना,छोला मीठा आदि प्रसाद का वितरण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






