बहराइच 31 मई। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती अनीता अग्रवाल व श्याम त्रिपाठी का 01 जून 2022 को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदस्यगण 01 जून 2022 को अपरान्ह 01ः00 बजे बहराइच निरीक्षण भवन पहुॅच कर अपरान्ह 02ः00 बजे से जिला चिकित्सालय के पीकू वार्ड, एनआरसी, सीएससी केन्द्र, ऑगनबाड़ी केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर, स्वैच्छिक संस्था का निरीक्षण एवं कोविड-19 से प्रभावित बच्चे एवं एकल परिवारों के आवास पर संवाद करेंगे। सदस्यगण रात्रि विश्राम लो.नि.वि. निरीक्षण भवन में करेंगे। सदस्यगण 02 जून को पूर्वान्ह 12ः00 बजे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’, पीकू वार्ड व बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक के उपरान्त अपरान्ह 02ः00 बजे सदस्यगण मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदस्यगण अपरान्ह 03ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






