बहराइच 01 जून। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट, लोकवाणी केन्द्र के माध्यम से विभागीय वेबसाइट दिव्यांगजन डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अन्तर्गत दिव्यांग दम्पति को विवाह करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रू. 15,000=00 एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू. 20,000=00 तथा यदि दम्पति (पति-पत्नी) दिव्यांग हैं तो रू. 35,000=00 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाने की व्यवस्था है।
श्री गौतम ने बताया कि पात्रता रखने वाले इच्छुक दिव्यांगजनों को ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटोग्राफ, आयु प्रमाण-पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो, सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र, अधिवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक से संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख पूर्ण कर ऑनलाइन आवेदन कर हार्डकापी मय संलग्नकों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय को किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कराया जा सकता है। श्री गौतम ने यह भी बताया कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर दिव्यांगजन उनके कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






