बहराइच 01 जून। खान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व मंे 31 मई 2022 को टीम के सदस्य सोनू कुमार आरक्षी जय सिंह यादव व नीरज कुमार गौड़ के साथ अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के दृष्टिगत भ्रमणशील थे। भ्रमण के दौरान चलतुका गांव के हालैण्ड सुपर 3630 नीले रंग चेचिस सं. एनएचएन363002एमई5522034 पर सफेद बालू का अवैध खनन किया गया। जिस पर चालक से वाहन के सम्बन्ध में वैध पत्र की मांग की गयी। चालक मो. अन्सार पुत्र इस्तखार निवासी गोबरहा पो. एलिहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच द्वारा अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। ट्रैक्टर चालक द्वारा अवैध तरीके से बिना अनुमति के बालू खोदकर बेचा जा रहा था। चालक द्वारा उ.प्र. उप खनिज परिहार नियमावली 1963 के नियम 3.57 व 70 तथा खनन एवं खनिज अधिनियम (विनियमन) 196 की धारा 21 (4) के अन्तर्गत तथा राजस्व की चोरी धारा 379 व पी०सी का अपराध किया गया है। चालक के विरूद्ध थाना रानीपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इसी प्रकार रिसिया के ग्राम बंगला चक में 10 चक्का डम्पर सं०-यूपी40टी4619, यूपी41एटी2304, यूपी40टी5029, यूपी40टी4618, यूपी40टी5045 व जेसीबी संख्या यूपी40टी9753 एवं यूपी40टी5807 कुल 07 वाहन इसके अलावा कोतवाली देहात के अन्तर्गत डिगिहा तिराहा पर डम्पर संख्या यूपी40एआई 0102 को भी पकड़कर स्थानीय थाने में निरूद्ध किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






