रुपईडीहा बहराइच। बाबागंज कस्बे में स्थित श्री रामप्यारे इंटर कालेज में पत्रकारिता दिवस पर सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मदेशिया ने की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए सुरेन्द्र कुमार मदेशिया ने कहा कि पत्रकारिता चौथे स्तंभ के साथ-साथ कांटो भरा एक प्लेटफार्म है जो समाज की प्रत्येक क्षेत्र राजनीतिक क्षेत्र सामाजिक क्षेत्र विकास का क्षेत्र स्थिति प्रश्न जी का आकलन कर समाज हित में समाचार का संप्रेषण समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा समाज के उत्थान में कार्य करता है इसके बावजूद भी सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकारों के दुश्मन अधिक हो जाते हैं। और मित्र कम होते चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकार को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपनी लेखनी पर ध्यान देना चाहिए। बिना साक्ष्य की खबर प्रकाशित नहीं करना चाहिए और विपक्षी का भी वर्जन लेना आवश्यक है। जिस विभाग के बारे में खबर लिखें उनके उच्च अधिकारियों का वर्जन अति आवश्यक हो जाता है। तभी समाचारों में मजबूती होती है। समाचार व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं लिखना चाहिए। समाचार का प्रकाशन समाजहित में होना चाहिए। जिस अधिकारी के खिलाफ खबर लिखना चाहते है तो पहले साक्ष्य इकट्ठा करो फिर खबर को लिखों। संगठन आपके साथ में है। पत्रकार के साथ साथ पत्रकारिता समाज का दर्पण होता है इसलिए लेखनी इमानदारी के साथ निःस्वार्थ भाव से होनी चाहिए तभी पत्रकार और पत्रकारिता का सम्मान रहेगा। अधिकारियों के पास जितनी नज़दीकियां बढ़ाएंगे उतने ही दूसरे पत्रकारों की तरफ से आप निंदा के पात्र होंगे। क्योंकि उनको यह लगेगा कि यह पत्रकार अधिकारी की चापलूसी ज्यादा करता है और उसके बुराइयों को स्वयं छुपाता भी है वह चाहता है कि दूसरों से भी खबर उनके खिलाफ न छपे। तो इसलिए ऐसे पत्रकारों की लेखनी से भी स्वयं अपने को बचाये तभी स्वच्छ पत्रकारिता हो सकती है। बैठक में रूद्र प्रताप मिश्रा, जमील अहमद, जुनैद अहमद, नईम खान, भुवन भास्कर वर्मा, अशोक पाठक सहित कई पत्रकारों ने अपने विचार रखे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






