बहराइच 02 जून। जनपद में संचालित गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशो के लिए भूसा दान अभियान की बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि जनपद में अब तक 3403 कंुतल भूसादान के रूप में प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी विभाग, खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से और अधिक प्रयास कर अधिक से अधिक भूसादान के रूप में प्राप्त करे। ताकि संरक्षित गौवंशो के लिए भूसे की किसी प्रकार की समस्या न रहे।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अधिक से अधिक खाली स्थान पर गौवंशो के लिए चारे की भी बुआई करा दे ताकि गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






