बहराइच। दिनाँक 4 जून 2022 को शासनादेशानुसार अभियान के तहत सुबह ही लगभग 250 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की कार्यवाही की गई।
कई दिनों से लगतार चलाये जा रहे अभियान के कारण काफी दुकानदारों ने पालीथिन बेचना बन्द कर दिया है।वही शिकायत मिल रही थी कि अब लोग साइकिल व मोटरसाइकिल पर रख कर पॉलिथीन बेचना शुरू कर दिया।जिसको आज काफी मेहनत करने के बाद सुबह लगने वाली बड़ी सब्जी मंडी के आस पास छापा मार कर लगभग 250 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद किया अभियान टीम के छापे मारते ही पालीथिन बेचने वाले माल छोड़ कर भाग निकले।
वहीं कल देर शाम शहर की तमाम दुकानों पर छापे मारी कर 20 किलो पॉलिथीन व ₹17725 रुपये का जुर्माना लगाया गया।स्वच्छ मिशन(नगरीय)के डीoपीओएम और डीoसीo द्वारा लोगों से अपील की गयी कि पॉलिथीन व प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं का प्रयोग न करें।साथ ही कपड़े के निर्मित झोले का प्रयोग करें नगर को स्वच्छ व सुन्दर रखने में प्रशासन का सहयोग करें।उक्त अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी श्री दुर्गेश्वर त्रपाठी,सफाई निरीक्षक सुरेश गोविन्द, अवनीश दुबे,R. I. सतीश यादव,घंटाघर चौकी प्रभारी श्रीराम सुधार व सत्यपाल,मोहित कुमार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






