बहराइच 04 जून। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जून के प्रथम शनिवार को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों द्वारा आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जन समस्याओं का समय बद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम गूढ़ निवासिनी दुर्गावती पत्नी मगन खतौनी वर्ष 1424फ0 से 1429फ0 के खाता संख्या 935 पर अंकित खातेदार मगन पुत्र अवतार अली के नाम दुरूस्ती से सम्बन्धित दिये गये प्रार्थना पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने फरियादी की प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही कराते हुए नाम दुरूस्त कराकर मगन पुत्र अवतार की दुरूस्त खतौनी फरियादी को तत्काल उपलब्ध करा दी गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 104 प्रार्थना पत्रों में से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराया गया कि प्रार्थना पत्रों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए आख्या तहसील को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाये गये स्टालों के निरीक्षण के दौरान आईसीडीएस विभाग के स्टाल पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्न प्रासन्न भी कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सीवीओ डा. एम.के. सचान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
इसी प्रकार तहसील सदर बहराइच में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने उप जिलाधिकारी सौरभ गंगवार आईएएस के साथ फरियादियों के समस्याओं की सुनवाई की। उल्लेखनीय है कि तहसील सदर में प्राप्त 43 प्रार्थना पत्रों में 03, महसी में 81 में 04, नानपारा में 112 में 08, कैसरगंज में 165 में 13 व पयागपुर में 194 में 09 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






