बहराइच 04 जून। निराश्रित गौवंशों का संरक्षण मा. मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा अभिनव पहल करते हुए जनपद में संचालित किये जा रहे भूसादान अभियान में जिले के किसानों, जनप्रतिनिधियों तथा आमजन द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपद में संवालित किये जा रहे भूसादान अभियान अन्तर्गत अब तक लगभग 4331 कुण्टल भूसा प्राप्त हुआ है।
शनिवार को अभियान अन्तर्गत भूसा कलेक्शन की बात की जाय तो विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत बैरिया गौशाला के लिए तारापुर खुर्द की ग्राम प्रधान सियारानी द्वारा 25 कुण्टल, लक्खाबौण्डी गौशाला हेतु ग्राम प्रधान गजपतिपुर अबू अफसर खान व ग्राम प्रधान हुसैनपुर जगदीश द्वारा संयुक्त रूप से 21 कुण्टल के अलावा गौशाला टेण्डवा सिस्टीपुर में भी दान स्वरूप 55 कुण्टल भूसा प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार विकास खण्ड महसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरीमोहन के प्रधान प्रतिनिधि गोविन्द मौर्य द्वारा रायपुर गौशाला के लिए 10 कुण्टल, नाथवापुर गौशाला हेतु प्रधान चॉदपारा अखिलेश तथा प्रधान ग्राम पंचायत जोत चॉद पारा द्वारा रायपुर गौशाला हेतु 10-10 कुण्टल भूसा दान किया गया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त भूसा दानवीरों के प्रति आभार ज्ञापित किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






