रूपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हथियाबोझी क्षेत्र में व अन्य स्थानों पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन अवैध मिट्टी खनन रोकने में विफल दिखाई पड़ रहा है। इस अवैध मिट्टी खनन में सरकार का लाखों रुपये राजस्व की हानि हो रही है।
बताया जाता है कि हथियाबोझी गांव के कुछ ही दूरी पर नहर किनारे व उसके आसपास व अन्य क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों इस अवैध मिट्टी खनन के लगे हुए हैं। खनन माफियाओं द्वारा खेतों को खोदवा कर तलाब बनाया जा रहा है। अभी तक सैकड़ों बीघे जमीन की मिट्टी खोदकर निकाली जा चुकी है। यह अवैध मिट्टी खनन अवैध वसूली का जरिया बना हुआ है। पुलिस व इससे संबंधित अधिकारी द्वारा इस अवैध लदे मिट्टी के ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ी जाती है। उसके बाद छोड़ भी दिया जाता है। क्यों छोड़ दी जाती है। इस पर रहस्य बरकरार है। इस संबंध में जब जिला खनन अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है बहुत जल्द ही कार्यवाही की जायेगी। इस अवैध मिट्टी खनन की अगर गम्भीरता से जांच कराई जाए तो लाखों रुपये के राजस्व चोरी का मामला प्रकाश में आयेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






