रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के रूपनदेही जिले के रोहिणी नामक नदी में एक यात्री बस गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है। अन्य कई यात्री घायल हुए हैं। इस बस दुर्घटना में जो अभी तक खबर आई है। जिसमें मृतकों की पहचान बुटवल के योगिकुटी निवासी 56 वर्षीय बिष्णु पौडेल, बुटवल-11 कालिकानगर के कृष्ण प्रसाद बसयाल और रौतहट जिले के 20 वर्षीय दिनेश दास के रूप में हुई है। रूपन्देही के मटेरिया ओमास्तिया गांवपालिका-4 के राजेंद्र प्रसाद पांडेय की भी मौत हो गई।मृतकों में चार में से तीन की भैरहवा के यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज में और एक की भीम अस्पताल में मौत हो गई। नेपाली मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार यह यात्री बस जनकपुर से भैरहवा आ रही यात्री बस (लू 2 खा 3841) रविवार की सुबह करीब 4:20 बजे भैरहवा-परासी मार्ग खंड के रोहिणी गांवपालिका-3 और ओमासतिया गांवपालिका-4 पुल से रोहिणी नदी में गिर गई। जिससे यह घटना घटी। समाचार लिखे जाने तक पूरा विवरण आना बाकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






