रुपईडीहा बहराइच। उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपईडीहा परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को नवाबगंज खंड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा विद्यालय परिसर में छायादार पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित करना हमारा परम कर्तव्य है, स्वास्थ्य का आधार स्वच्छ वातावरण पर निर्भर है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से 10-10 पौधे लगाने की तथा उनकी देखरेख करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करना है। इस भौतिकवादी युग में स्वार्थ के लिए लोग पर्यावरण को नष्ट व दूषित कर रहे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान हाजी अब्दुल कलीम, रज़ा इमाम रिज़वी, शेर सिंह कसौधन सहित कस्बे के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






