बहराइच 05 जून। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल से आई.टी.आई./इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्यमित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित है। यह जानकारी देते हुए निदेशक, यूपी नेडा, उत्तर प्रदेश ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (यूपीनेडा) प्रशिक्षण केन्द्र, देवां रोड, चिनहट, लखनऊ से 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त प्रशिक्षुकों को देश की विभिन्न सौर ऊर्जा कम्पनियों में सेवा के अवसर प्राप्त होते हैं अथवा प्रशिक्षार्थी अपना स्वरोज़गार भी कर सकते हैं।
निदेशक, यूपी, नेडा ने बताया कि 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल एवं व्हाट्सएप नम्बर 8004949089 एवं ई-मेल एचओ-चिन्हट एैट रैडिफमेल डाट कॉम अथवा पी.ओ. नेडा सुरेन्द्र कुमार के मो.न. 9415609042 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी नेडा, बहराइच के जेल रोड सिविल लाइन, निकट समाधान अस्पताल स्थित कार्यालय से भी सम्पर्क किया जा सकता है। वर्ष 2022-23 अन्तर्गत प्रथम बैच का माह जून 2022 से प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






