बहराइच 05 जून। राजस्व अभिलेखों में मगन पुत्र अवतार अली के रूप जी रहे खातेदर का प्रकरण जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के संज्ञान में आने पर तत्काल खातेदार का नाम मगन पुत्र अवतार अली से मगन पुत्र अवतार दुरुस्त कराकर खतौनी भी उपलब्ध करा दी गयी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को तहसील मिहीपुरवा(मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम गूढ़ निवासिनी दुर्गावती पत्नी मगन पुत्र अवतार द्वारा खतौनी वर्ष 1424फ0 से 1429फ0 के खाता संख्या 935 पर अंकित खातेदार मगन पुत्र अवतार अली के नाम दुरुस्ती से सम्बन्धित दिये गये प्रार्थना पत्र को जिला अधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए उप जिला अधिकारी मिहीपुरवा (मोतीपुर) को तत्काल खतौनी में नाम दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये। तहसील प्रशासन द्वारा तत्काल जिला अधिकारी के निर्देश का पालन करते हुए खतौनी में नाम दुरुस्त कर फरयादी को खतौनी की नकल भी उपलब्ध करा दी गयी। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय ताकि फरियादियों को अनावश्यक भाग दौड़ न करनी पड़े।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






