रुपईडीहा बहराइच। इस भीषण गर्मी में नियम कानून को दरकिनार कर भूसे की तरह सवारियां भर कर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा चालकों को न तो ट्राफिक पुलिस देख रही है न ही चौकी की पुलिस, सायद कोई बड़ी घटना का इंतजार है। बाबागंज, मल्हीपुर रुपईडीहा, नानपारा मार्गों पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा हद ही कर दी गयी है। प्रशासन की सख्ती का इन ई-रिक्शा चालकों पर कोई असर ही नहीं दिख रहा है। अंदर तो सवारियां ठूंस ठूंस कर भरते ही हैं। लेकिन छत के ऊपर भी सवारियों को बैठा कर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। बताते चलें कि बाबागंज मल्हीपुर मार्ग नानपारा व रुपईडीहा मार्ग पर कस्बा बाबागंज सैकड़ों की संख्या में धलल्ले से ई-रिक्शा वाहनों का संचालन किया जा रहा है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें मात्र 8 से 10 वर्ष के बीच बच्चे ओवरलोड सवारियां भर कर फर्राटे भरते नजर आते हैं। आये दिन ये दुर्घटनाओं के सबब भी बन रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






