बहराइच। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार चौधरी जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध शराब के बनाने व बेचने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.06.2022 को उ0नि0 श्री प्रेमचन्द्र यादव मय हमराही व एसएसबी बल के संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र , रोकथाम अपराध व अवैध शराब बेचने व बनाने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध अभियान के क्रम मे सीमा स्तम्भ संख्या 649/14 के सामने भारतीय क्षेत्र के पास से समय 14.15 बजे 90 शीशी नेपाली शराब (60 शीशी कर्णाली गोल्ड व 30 शीशी सौफी) के साथ अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र जोखन निवासी मोहनापुर दा0 मुरलीधर दंदौली थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0184/2022 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*अभियुक्त का नाम पता-*
1- राजेश कुमार पुत्र जोखन निवासी मोहनापुर दा0 मुरलीधर दंदौली थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम*
*पुलिस बल का विवरण*
1. उ0नि0 श्री प्रेमचन्द्र यादव थाना रुपईडीहा बहराइच ।
2. का0 अशोक पाल थाना रुपईडीहा बहराइच ।
*एसएसबी टीम का विवरण*
उ.नि. सा0 नारायण बरुआ
मु0आ0 सा0 प्रदीप कुमार
का0 अम्बिका प्रसाद मुर्मू
का0 कन्धा स्वामी एन
का0 राजीव सुत SSB 42D कम्पनी मुंशीपुरवा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






