बहराइच 10 जून। कौशल विकास के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों तथा नवाचार के लिए कौशल विकास और उद्यामिता मंत्रालय भारत सरकार से श्रेष्ठ जिला कौशल योजना पुरस्कार प्राप्त कर जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने पुरस्कार के रूप प्राप्त प्रमाण पत्र को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना को सौप दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार, आईएएस को शासन द्वारा जनपद सोनभ्रद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किये जाने के लिए बधाई भी दी। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार, आईएएस, जिला शासकीय अधिवक्ता अजय शर्मा, समाज सेवी डॉ मो. आलम सरहदी व अन्य ने बुकें भेंटकर जनपद को पुरस्कार प्राप्त होने के लिए जिलाधिकारी को बधाई भी दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






