रुपईडीहा बहराइच। करितास इंडिया के सहयोग से स्वरक्षा परियोजना अन्तर्गत रुपईडीहा थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाने के
उप निरीक्षक प्रेमचन्द यादव,सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी के एएसआई हंसराम,नेपाल के शस्त्र प्रहरी पुलिस इंस्पेक्टर जीवनराज बूढ़ा की अध्यक्षता में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर नेपाल भारत हितकरों की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में 12 जून को मनाये जाने वाले विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में नेपाल से एंजेल नेपाल,टाइनी हैंड नेपाल,साथी संस्था,शक्ति समूह,आफन्त नेपाल,नेपाल पुलिस व भारत से शस्त्र सीमा बल,यूपी पुलिस चाइल्ड लाइन,देहात संस्था द्वारा प्रतिनिधित्त्व किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों के बीच पलायन करने वाले बाल श्रमिकों की रोकथाम करना था। इस अवसर पर दोनों देशों के अधिकारियों ने संबोधन में कहा कि जिस परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है,बाल श्रम वहीं होता है, वैसे परिवारों को हितकर चिन्ह्ति कर,उन्हें दोनों देशों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ दिलवाए । बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए । कुछ लोग बाल श्रमिकों को लेकर बाहर जाते है, उन्हें चिन्ह्ति किया जाए, बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर उन्हें पुर्नवासित किया जाए। साथ ही बाल श्रमिक के परिपक्व होने तक लागातार उसकी निगरानी की जाए। इस अवसर पर दोनों देशों के एनजीओ के हसन फिरोज,नीरज,सरिता,फिरदौश,निर्मल सुबेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।