रूपईडीहा बहराइच। बांके जिले के जमुनहा पुलिस चौकी की पुलिस ने 24 ग्राम स्मैक के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कार्यालय बांके नेपालगंज से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग ब्यूरो और जमुनहा पुलिस की टीम ने एक साथ 4 व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह लोग रुपईडीहा की ओर से 18 पुड़िया में 17 ग्राम स्मैक को लेकर एक काले बैग में छिपाकर नेपालगंज जा रहे थे। पकड़े गए लोगो की पहचान नेपाल के दांग लमही नगर पालिका वार्ड नंबर 5 के दिवस डांगी,राजीव राय केसी,लमही वार्ड नंबर 6 के निवासी राजन सिंह ठाकुरी, लमही नगर पालिका वार्ड नंबर 5 के सोनू श्रेष्ठ के रूप में हुई है। इसी प्रकार ड्रग ब्यूरो और जमुनहा पुलिस ने रुपईडीहा से नेपालगंज जा रहे विशाल कुंवर पर सन्देह होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए 5 तस्करों को को आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कार्यालय नेपालगंज भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






