रुपईडीहा बहराइच। विकास खण्ड बलहा क्षेत्र अंतर्गत परसा अगैया गांव में राघव राम के आवास पर रविवार को विधान सभा नानपारा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्वी जोन अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि जिला मीडिया सचिव श्याम कुमार मिश्रा रहे। श्री मिश्रा ने बताया कि अपना दल (एस) ने निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी की रविवार को हुई बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर गहन मंथन किया गया। साथ ही अभी से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया। इसके लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने व संगठन को मजबूती प्रदान करने पर भी बल दिया गया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य जफेदार वर्मा, विधान सभा उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, विधान सभा महासचिव सिया राम भर्गव, राघवराम वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद, वशीलाल, रमेश कुमार वर्मा, राय मनोहर, विनोद कुमार विश्वकर्मा, लवकुश कुमार विश्वकर्मा, बिक्रम जीत बर्मा, राजेश कुमार वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष कृपा राम वर्मा के पुत्र राजित राम वर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






