रुपईडीहा बहराइच। सांसद बहराइच अछैबर लाल गौड़ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विकास कार्यों का ब्यौरा लेकर अपने संसदीय क्षेत्र में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सरकारी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
भारत नेपाल सीमा के ग्राम सभा केवलपुर रुपईडीहा में एक कार्यकर्ता के आवास पर बैठक कर विकास कार्यों की जायजा लिया। इसी क्रम में डिजिटल ग्राम सचिवालय केवलपुर रुपईडीहा में एक बैठक कर उन्होंने क्षेत्र के विकास संबंधी कार्यों पर व्यापारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, एवं बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नेपालगंजरोड बहराइच रेल प्रखंड का विद्युतीकरण के साथ-साथ ब्रॉडगेज का कार्य अति शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हर घर को शुद्ध जल योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का यह सपना है कि हर गांव को हर घर तक शुद्ध पानी मिले इस योजना के संबंध में कस्बा के व्यापारी एवं वरिष्ठ नागरिक विपिन कुमार अग्रवाल ने सांसद महोदय को अवगत कराया कि रुपईडीहा का हर घर को शुद्ध जल योजना अभी-अभी अधर में लटका हुआ है। जिसके आवश्यक 8 बोरिंग होना है जिसमें अभी मात्र तक मात्र 4 बोरिंग ही हो पाए है। शेष चार अभी बाकी है जो अधिकारियों कर्मचारियों के लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि केवलपुर मे पानी टंकी का निर्माण सप्लाई लाइन तथा विद्युतीकरण आदि कार्य पूरा हो चुके हैं इसके बावजूद भी जल सप्लाई का कार्य नहीं शुरू किया गया है। नगर भाजपा अध्यक्ष एवं मंडल बूथ अध्यक्ष रतन कुमार अग्रवाल ने कहा कि रुपईडीहा रोडवेज बस स्टैंड को रुपईडीहा डिपो के नाम से उद्घाटन होना है जो आज तक नहीं हो पाया इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बहराइच जी.एम. से मैंने बात किया है अति शीघ्र इस कार्य को पूरा किया जाएगा। सांसद बहराइच ने कहा है कि बहराइच गोंडा रेल प्रखंड का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। गोंडा में इंटर कनेक्टिंग का काम चल रहा था वह भी पूरा हो गया है। डेमो का संचालन बहराइच गोंडा के बीच शुरू हो गया है। अति शीघ्र बहराइच से लंबी दूरी के तीन ट्रेनों का संचालन अति शीघ्र शुरू किया जाएगा। क्योंकि जुलाई में समय सारणी का परिवर्तन होना होता है जुलाई में समय सारणी परिवर्तन होने पर बहराइच से वाया गोरखपुर होते हुए बनारस , गोंडा होते हुए दिल्ली तथा बहराइच से अयोध्या होते हुए बनारस के लिए भी सेवा आपको अति शीघ्र मिलेगा। हमारा प्रयास है यह कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। बहराइच नेपालगंज रेल प्रखंड प्रखंड का ब्रॉडगेज का कार्य के लिए पैसा और अवमुक्त हो चुका है। कुछ कार्य अभी शेष है जिसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस बैठक में मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, प्रहलाद वर्मा, जगदीश कौशल, डॉ उमाशंकर वैश्य सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






