रुपईडीहा बहराइच। पिछले 24 घण्टे से बिजली गायब होने के कारण भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में इस भीषण गर्मी में हाहाकार मच गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों का भीषण गर्मी में बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि कल दोपहर के बाद से कस्बा बाबागंज, रुपईडीहा, चरदा, जमोग सहित भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के सैकड़ों गावों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाने के कारण सही से लोग सो भी नहीं पाये। रात भर छोटे छोटे बच्चे चिल्लाते रहे। बिजली आपूर्ति बंद होने की वजह से महिलाओं व बच्चों का और भी बुरा हाल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब वह विद्युत अधिकारियों को फोन करते हैं। तो अधिकारी फोन उठाना भी गवारा नहीं समझते। कुछ गावों के ग्रामीणों का आरोप है। कि सहाबा (रुपईडीहा) फीडर पर तैनात विद्युत कर्मचारी अपनी मनमानी के चलते टूटी हुई लाइन को दुरुस्त करने में लापरवाही बरतते है। ग्राम मकनपुर, सलारपुर, सुजौली सहित दर्जनों गावँ में कई दिनों से तो बिजली आयी ही नहीं है। बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों के फोन नहीं उठाने व लाइनमैन द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्द्ध में जब क्षेत्रीय लाइनमैन से बात करने की कोशिश की गयी तो मोबाईल फोन बन्द जा रहा था। तथा जेई सीडी गुप्ता का फोन नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था, वहीं सहाबा फीडर एसडीओ को फोन मिलाये जाने पर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा। लेकिन जब अधिशाषी अभियंता नानपारा से बात करने की कोशिश की गयी तो उनके द्वारा बार बार फोन काट दिया जाता रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






