बहराइच। पूरे भारत में नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है इसी बीच आज बहराइच में जमीयत उलमा हिंद के बहराइच के जिला अध्यक्ष मौलाना कारी जुबैर के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी बहराइच को दिया गया।
जिला अध्यक्ष मौलाना कारी जुबैर ने बताया की पेशवायाने बिलखुसूस पैगंबर इस्लाम मोहम्मद सल्लालाहू अलैहि वसल्लम की शान अकदस में नफरत अगेज और गुस्ताखात बयानात मजामीन व नारों का सिलसिला दराज होता जा रहा है जो मुसलमानो और मुल्क के दीगर बाशूर अफराद और गिरोहों के लिए सोहाने रूह है।
मौलाना कारी जुबैर ने यह भी बताया की जमीयत उलमा बहराइच को इस का शिद्दत से अहसास है की यह वाकियात जिस अंदाज से पेश आ रहे है वह फिर्का प्रस्तों की सोची समझी स्कीम का नतीजा है इस लिए ऐसे कानून की बहुत जरूरत है की कोई भी शक्स किसी भी धर्म को कुछ कहे तो उस पर फौरन कार्यवाही हो सख्त से सख्त सजा दी जाए और अगर दो लोगो की गिरफ्तारी होजाती तो इतना फसाद न होता दुनिया भर का मुसलमान मुहम्मद साहब के लिए जान दे देगा माल दे देगा उनकी शान के लिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






