बहराइच 15 जून। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यूपीनेडा शोध विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र, देवा रोड, चिनहट लखनऊ में 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 जून 2022 एवं 06 जुलाई 2022 को प्रस्तावित है। प्रशिक्षण में आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। जनपद बहराइच से हाई स्कूल उत्तीर्ण 04 लाभार्थियों का चयन किया जाना है।
सोलर रूफटाप संयंत्रों, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर पम्प आदि की मरम्मत इसके अलावा एल०ई०डी० बल्ब, ट्यूब लाइट, झालर असेम्बली, नेट मीटर एवं विद्युत मीटर आदि के बारें में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण हेत पंजीकृत शुल्क के रूप में प्रत्येक लाभार्थी द्वारा रू० 500.00 का डिमांड ड्राफ्ट या नकद जमा किया जायगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को जमा धनराशिरू0 500.00 वापस कर दिया जायगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी के मो.नं 9415609042 पर सम्पर्क कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






