बहराइच 15 जून। समाज कल्याण अधिकारी रमाशंक ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत जनपद के पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का आधार अथेन्टिकेशन (वेरीफिकेशन) का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। आधार अथेन्टिकेशन से वंचित ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी ब्लाक स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्र के लाभार्थी वार्डवार नामित प्रभारी अधिकारियों से अपना आधार एवं बैक पासबुक के साथ सम्पर्क कर आधार अथेन्टिकेशन करा सकते है। इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






